/

सीने में जलन क्यों होता है ? What is Heartbunrn ? जाने पूरी जानकारी -


सीने में जलन को आम बोलचाल की भाषा में 'दिल में जलन' यानी (Heartbunrn) भी कहा जाता है, हालाकि दिल से इस समस्या का कोई रिश्ता नहीं होता। इसके कुछ लक्षण दिल का दौरा और अन्य ह्रदय संबधी रोगों के समान भी होते हैं।

इस पोस्ट में हम इसी से सम्बंधित जानकारी बताने वाले है , की सीने में जलन होने के क्या कारण है, सीने में जलन के क्या-क्या लक्षण है.

आज के व्यस्त और लापरवाह जीवनशैली में कई लोग इस समस्या से जूझते हैं। समय पर नहीं खाने, ज्यादा खा लाने से और कई बार मसालेदार भोजन करने के बाद लोगों में सीने में जलन की परेशानी उत्पन्न होती है। इससे आपके सेहत में बहुत बुरा असर पड़ता है.

सीने में जलन के कारण | Causes of  Heartburn

- अत्यधिक धूम्रपान (Excessive Smoking)
- धूम्रपान के बाद खाना खा के तुरंत बाद सो जाना।
- चर्बी, कच्चा या अधपका मांस आदि का अधिक सेवन
- ठीक से नींद का पूरा न होना , कम सोना
- अत्यधिक भोजन करना भी इसका कारण हो सकता है
- भोजन को ठीक चबाकर न खाना ये भी एक कारण हो सकता है
- मसालेदार भोजन, खट्टे फल, लहसुन, टमाटर आदि का अधिक सेवन करना।
- रात का बचा हुआ खाना को खाना, इत्यादि

सीने में जलन के और भी बहुत सी कारण हो सकते है , अगर आप भी इस परेशानी से जुज रहे है तो आप किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरुर ले. - छाती में दर्द

इन जानकारियों को भी पढ़े -


दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बस सीने में जलन क्यों होता  है? सीने में जलन के क्या लक्षण ? और सीने में जलन के कारण इसकी जानकारी दी है. आप ये जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें -
शेयर करें:

Trending

Recent Posts