जानिये जिका वायरस क्या है और कैसे फैलता है - What is Zika Virus in Hindi
जीका वायरस ( Zika Virus) भी वही मच्छर की प्रजाति से फैलता है जिससे डेंगू बीमारी फैलता है, यह मच्छरों की एडीज प्रजाति द्वारा फैलता है, आमतौर पर एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. ये ठहरे हुए मीठे पानी में प्रजनन करते हैं और ज्यादातर घर के अंदर रहते हैं.
अगर किसी गर्भवती महिला जिका वायरस से संक्रमित हो जाए तो गर्भ में पल रहे बच्चे को भी यह बुखार आ सकता है। जिससे जन्म लेने वाले बच्चे में माइक्रोसेफली या अन्य जन्मजात समस्याएं हो सकती है. तथा उसके नवजात बच्चे की मस्तिस्क का विकास ठीक ढंग से नहीं हो पाता जिससे Brain Damage होने का खतरा ज्यादा बना रहता है.
जीका वायरस की पहचान युगांडा के जीका जंगल में हुई थी। 1947 में पहली बार वहीं पर वायरस को आइसोलेट किया गया था।
जीका वायरस कैसे फैलता है - How is Zika virus spread?
जिका वायरस संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से मनुष्य में फैलता है। यह एक वायरल इन्फेक्शन है। इंसांन के खून में इसका संक्रमण पाया जाता है. उन्हें बुखार, शरीर में दर्द और आंखों में संक्रमण हो सकता है। जीका वायरस (Zika Virus) मच्छर, यौन संबंध, गर्भ और खून दान करने से भी फैल सकता है. जीका वायरस से संक्रमित 80% लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते है। 20 प्रतिशत लोगो में फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
इन जानकारियों को भी पढ़े -
जीका वायरस के लक्षण और जटिलताएं | Zika Virus Symptoms And Complications
बहुत से लोगों को इसके कोई सिम्टम्स या इलेक्शन नहीं होते हैं और होते भी हैं तो हल्का फुल्का होता है | इसके लक्षण वह कुछ दिन से हफ्ते तक देखने को मिलता है | जीका वायरस के लक्षण कुछ इस प्रकार है -
1. बुखार और सिर में दर्द होना
2. त्वचा पर लाल चतक्के होना
3. आँखों का लाल होना
4. मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
5. अस्वस्थता और थकान का बने रहना
6. बेचैनी होना
7. कीचड़ युक्त आँखें होना और उनमें बाल चुभने जैसी अनुभूति होना
8. यदि गर्भवती महिलांए इससे संक्रमित होती हैं तो बच्चे जन्म के समय आकार में छोटे और अविकसित दिमाग वाले हो सकते है
इन जानकारियों को भी पढ़े -
सुचना - दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बस जिका वायरस क्या है और जीका वायरस कैसे फैलता है ? साथ ही जीका वायरस के लक्षण, इसकी कुछ सामान्य जानकारी दी है.
यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. आप ये जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें -