/

मोतियाबिंद क्या है | कारण और लक्षण | Cataracts - Causes, Symptoms हिंदी में

लेंस के धुंधलेपन आखो का ठीक से दिखाई नहीं देना धुंधला-धुंधला दिखाई देना । मोतियाबिंद आँख के प्राकृतिक लेंस, जो परितारिका और पुतली के पीछे रहता है, का एक धुंधलापन है। मोतियाबिंद कोई बिमारी नहीं हैं।

आम भाषा में जाने तो हमारी आँख में मौजूद लेन्स मे बढती उम्र के साथ कुछ बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से दिखना कम हो जाता है। जिसको मोतियाबिंद कहा जाता है। यदि आप भी मोतियाबिंद के बारे में मोतियाबिंद के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए।

क्या है मोतियाबिंद -- मोतियाबिंद (Cataract) के कारण और लक्षण

Table Of Content –

– मोतियाबिंद (Cataracts) क्या है?
– मोतियाबिंद के कारण ?
– मोतियाबिंद के क्या लक्षण है?
– मोतियाबिंद किस उमर मे होता है?
– मोतियाबिंद कितने प्रकार के होते हैं?

What is Cataracts - मोतियाबिंद क्या है?

भारत में मोतियाबिंद को बाइलेट्रल अन्धता का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। भारत में मोतियाबिंद (Cataract) एक आम समस्या बनकर उभरी है। भारत में इसकी वजह से 50-80 प्रतिशत लोग अपनी आंखों की रोशनी खो रहे हैं। 

हमारी बढ़ती उम्र हमे बहुत सी बीमारियों का शिकार बना सकती है, बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों की समस्या, शरीर में झुकाव आ जाना, कम दिखाई देना जैसे बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं मोतियाबिंद (Cataract meaning in Hindi) उन्ही में से एक है।  जब आंख का प्राकृतिक लेंस अपारदर्शी हो जाये मोतियाबिंद-कभी-कभी उम्र बढ़ने के साथ-साथ नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस धुंधला तथा दूधिया हो जाता है तो उसे कैटरेक्ट या मोतियाबिंद कहते हैं. 

इन जानकारियों को भी पढ़े -


Cause of Cataract - मोतियाबिंद के कारण ?

मोतियाबिंद कई लोगो को उनके परिवार हिस्ट्री की वजह से भी होता है जैसे की परिवार में माता पिता को डायबिटीज है तो भी आपके मोतियाबिंद होने के  संभावना बढ़ जाती है. जब आपकी आँखों के लेंस पर प्रोटीन के क्लम्प बन जाते हैं और इसकी वजह से सब कुछ धुँधला दिखाई देने लगता है तो आपकी आँखों में मोतियाबिंद विकसित होता है।

– उम्र का अधिक होना
– शराब का अधिक मात्रा में पीना
– ध्रूमपान करना
– अधिक वजन का होना
– उच्च रक्तचाप का होना (High Blood Pressure) की समस्या
– पहले कोई आंखों की सर्जरी का करना
– डायबिटीज का होना
– आंखों से संबंधी बीमारी का होना

Symptoms of Cataract-in Hindi - मोतियाबिंद के लक्षण ?

अगर उम्र के साथ आपको कम दिखाई देने लगा है तो इसे हल्के में न लीजिये। किसी भी अन्य बीमारी की तरह मोतियाबिंद के भी अपने कुछ लक्षण होते हैं, जो इस बीमारी के होने का संकेत देते हैं, मोतियाबिंद या कैटरेक्ट दर्दनाक नहीं होते और न ही इसके कोई विशेष प्रकार के लक्षण होते हैं। इसमे हमने आपको बताया है की मोतियाबिंद होने के लक्षण क्या क्या हो सकते है -

– रात में कम दिखाई देना
– रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
– लाइट के आस पास रौशनी का धुंधला गोला दिखना
– 2 वस्तुओं में ओवरलैपिंग दिखना (डबल दृष्टि)।
– रात में गाड़ी में चलाने में दिक्कत होना
– अच्छे से रंगों की पहचान न कर पाना
– तेज धूप में कम दिखाई देना
– चश्मे के नंबर में बार-बार परिवर्तन होना

मोतियाबिंद किस उमर मे होता है?

लोगो में बढती उम्र के साथ मोतियाबिंद होने का खतरा हमेशा लगा रहता है ! ऊपर में हमने आपको बताया है की मोतियाबिंद कैसे होता है , मोतियाबिंद ज्यादातर 45 से अधिक वर्ष के लोगो को होता हे जो की करीब 45 से 80 वर्ष के लोगो में हो सकता है !

लेकिन आज के समय में बच्चो को भी मोतियाबिंद अपना शिकार बना रहा है , बहुत सरे बच्चो में भी मोतियाबिंद का लक्षण सामने उभर के आ रहे है, वैसे मोतियाबिंद को गंभीर या घातक बीमार नहीं है लेकिन इससे आखो की रौशनी कम हो जाती है जिससे लोग अंधापन का शिकार हो जाते है !

Types of Cataract in Hindi - मोतियाबिंद कितने प्रकार के होते हैं?

मोतियाबिंद के सभी प्रकार हैं : (1) सफेद मोतिया (2) काला मोतिया

– सेकेंडरी मोतियाबिंद (Secondary cataract)
– ट्रॉमेटिक मोतियाबिंद (Traumatic cataract)
– कन्जेनिटल मोतियाबिंद (Congenital cataract)
– रेडिएशन मोतियाबिंद (Radiation cataract)

सुचना - दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बस मोतियाबिंद (Cataract) क्या हैं और मोतियाबिंद (Cataract) के कारण और लक्षण , इसकी कुछ सामान्य जानकारी दी है. ? दूसरी आर्टिक में हम आपको मोतियाबिंद के प्रकार से जुडी सारी जानकारीया साझा करने का पूरा प्रयास करेंगे. 

इन जानकारियों को भी पढ़े -

शेयर करें:

Trending

Recent Posts