/

Benadryl Cough Syrup Hindi उपयोग / दुष्प्रभाव / खुराक / सावधानियाँ

Benadryl Cough Syrup Hindi एक कफ सिरप है, जो एंटीहिस्टामाइन, एक्सपेक्ट्रेंट और कफ सपरसेंट के ग्रुप में आता है। यह एलर्जी के लक्षणों जैसे कि बहती नाक, भरी हुई नाक, छींकने, आँखों से पानी और जमाव या भरापन से राहत देता है। इस दवा में एक से अधिक सक्रिय सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके खांसी को दूर करता है । 

Benadryl Cup Syrup in hindi - बेनाड्रिल कफ सिरप क्या है? इसके फायदे उपयोग , नुकसान पूरी जानकारी

Table Of Content -

1. बेनाड्रल कफ सिरप का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
2. बेनाड्रल कफ सिरप कैसे काम करता है
3. बेनाड्रल कफ सिरप के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
4. बेनाड्रल कफ सिरप के इस्तेमाल में सावधानियां
5. बेनाड्रल कफ सिरप अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण
6. बेनाड्रल कफ सिरप के बारे में पूछे गये सवाल

बेनाड्रील सिरप को डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई खुराक और अवधि के अनुसार भोजन के साथ या बिना भोजन के लिया जाता है. डोज़ आपकी कंडीशन और दवा के प्रति आपके रिसपॉन्स पर निर्भर करेगी. डॉक्टर द्वारा निर्धारित अवधि तक इस दवा का सेवन जारी रखें. 

Benadryl डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से कैप्सूल,सिरप दवाओं के रूप में मिलती है।

Benadryl Cough Syrup Uses in hindi – बेनाड्रल कफ सिरप का उपयोग

बेनाड्रिल कफ सिरप का उपयोग खांसी की समस्या दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसके कुछ और भी फायदे है वो जानने से पहले हम थोड़ा सा इस दवा का परिचय दे देते है।

- खांसी
- नाक बहना
- छींके आना
- आँखों में पानी भर जाना
- एलर्जी वाले लक्षण

इस सिरप का उपयोग एलर्जी वाले लक्षणों के इलाज के लिए भी किया है जैसे की, नाक बहना, छींके आना और आँखों में पानी भर जाना तक होता है। दवा के गुण कुछ और भी है जिनमे कंजेशन और स्टफिनेस भी आते है ये सिरप इनमे भी कारगर है।

इन जानकारियों को भी पढ़े -


How Benadryl Cough Syrup works in hindi - बेनाड्रल कफ सिरप कैसे काम करता है

यह दवा तीन दवाओं के संयोजन से मिलकर बनी हुई है। यह दवा उन केमिकल मैसेंजर की कार्यवाही को रोकती है जो खांसी के लिए जिम्मेदार होते  हैं। बेनाड्रल कफ सिरप इसी प्रकार से काम करता है और कुछ ही दिनों में इन सब बीमारियों से रहत पहुचाने में मदत करता है ।

बेनाड्रल कफ सिरप और और सभी सिरपो से बहुत अच्छा काम करता है , ज्यादातर लोग इसी सिर्फ का उपयोग करते करते है और डॉक्टर भी खासी जैसी बीमारियों के लिए इसी सिरप का उपयोग करने के लिए बोलते है - इसी लिए हम कह सकते है की बेनाड्रल कफ सिरप बहुत ही अच्छा काम करता है ।

Benadryl Cough Syrup Side effect in hindi - बेनाड्रल कफ सिरप के साइड इफेक्ट्स और नुकसान

बेनाड्रल कफ सिरप के साइड इफेक्ट्स और नुकसान के बारे में जानना भी बहुत जरुरी है क्युकी इसका गलत उपयोग करने से बहुत सारी साइड इफेक्ट्स और नुकसान भी हो सकता है इसलिए हमने इसके बारे में भी बताया है जो निम्न प्रकार है - 

- तेज़ दिल की धड़कन या छाती में फड़फड़ाना
- दर्दनाक या मुश्किल पेशाब;
- कम या कोई पेशाब नहीं;
- भ्रम, ऐसा महसूस होना कि आप बाहर निकल सकते हैं
- आपकी गर्दन या जबड़े में जकड़न
- आपकी जीभ की बेकाबू हरकत।

Benadryl Cough Syrup Precautions in hindi - बेनाड्रल कफ सिरप के इस्तेमाल में सावधानियां

बेनाड्रल कफ सिरप के इस्तेमाल बहुत ही सावधानि पूर्वक से करनी चाहिये गलत तरीके से इस्तेमाल करने से बहुत प्रकार की साइड इफ़ेक्ट भी हो सकता है इसका उपयोग करने का सही तरीका हमने आपको निचे बताया है -

- इसे पानी में अच्छे तरीके से  घोल कर इस्तेमाल करना चाहिए।
- अगर आपको जिगर की गंभीर हानि, दौरे आदि की बीमारी है, तो इस दवा को इस्तेमाल न करें।
- एलर्जी वाले व्यक्ति को है तो इसका इस्तेमाल ना करना चाहिए या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
- जानकारी के अनुसार प्रेग्नन्सी के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Benadryl Cough Syrup overdose symptoms in hindi - बेनाड्रल कफ सिरप अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण


Benadryl Cough Syrup frequently asked question in hindi – बेनाड्रल कफ सिरप के बारे में पूछे गये सवाल


इन जानकारियों को भी पढ़े -


सुचना - दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बस बेनाड्रल कफ सिरप क्या है और इसके फायदे उपयोग , नुकसान पूरी जानकारी? साथ ही बेनाड्रल कफ सिरप कैसे काम करता है, इसकी कुछ सामान्य जानकारी दी है.

यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. आप ये जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें -
शेयर करें:

Trending

Recent Posts