/

किडनी में सूजन की समस्या । Nephritis in Hindi । किडनी में सूजन: कारण, लक्षण, प्रकार, इलाज

किडनी में सूजन क्या हैं, (Nephritis Meaning in Hindi) किडनी में सूजन के कारण क्या हैं, नेफ्राइटिस के मुख्य कारण, नेफ्राइटिस के मुख्य  लक्षण, नेफ्राइटिस की पहचान कैसे करें, किडनी में सूजन का इलाज क्या है, किडनी में सूजन का निदान (Diagnoses of Nephritis in Hindi) ये सभी जानकारिया हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले है -

किडनी में सूजन - Nephritis in Hindi नेफ्राइटिस के कारण, लक्ष्ण और निदान

Table Of Content –

– नेफ्राइटिस क्या है किडनी में सूजन क्या है?
– नेफ्राइटिस के लक्षण क्या हैं ?
– नेफ्राइटिस की कारण ?
– नेफ्राइटिस के प्रकार ?
– नेफ्राइटिस के ईलाज और निदान  ?

नेफ्राइटिस क्या है What is Nephritis in Hindi

किडनी में सूजन की समस्या एक तरह की मेडिकल स्तिथि है इस रोग को अंग्रेजी में “नेफ्राइटिस” (Nephritis) कहा जाता है। जब किडनी के नेफ्रोन और आस-पास के ऊतकों में सूजन व लालिमा विकसित हो जाती है, किडनी में सूजन पैदा हो जाती है। किडनी में सूजन आने से किडनी रक्त को पूर्ण रूप से फ़िल्टर नहीं कर पाता है। इसके अलावा कुछ लक्षण महसूस कर सकते है, जैसे बुखार, मलती, पेशाब में खून आना व उल्टी आदि। तो उसे नेफ्राइटिस कहा जाता है 

इन जानकारियों को भी पढ़े -


नेफ्राइटिस के लक्षण Symptoms of Nephritis in Hindi किडनी में सूजन आने का लक्षण

नेफ्राइटिस या किडनी में सूजन की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। जब किडनी में सूजन आ जाती है तो वे पूरी तरह से खून को फिल्टर नहीं कर पाती है. किडनी में सूजन आने पर कई लक्षण पैदा हो जाते हैं जैसे -

– असहनीय और तीव्र दर्द होना
– पेशाब में अधिक प्रोटीन का होना
– बहुत कम पेशाब का आना
– बुखार आना
– ठंड लगना और कांपना
– मतली और उल्टी
– पेट में दर्द  होना
–पेशाब करने में दर्द होना
– भरा या लाल रंग का पेशाब
– सांस लेने में दिक्‍कत होना
– अधिक थकान लगना
– सांसों से बदबू आना
– सूजन और सांस की तकलीफ होना

नेफ्राइटिस के प्रकार Types of Nephritis in Hindi किडनी में सूजन के प्रकार

किडनी की सूजन कई प्रकार की होती है। हमारी जानकारी के अनुसार किडनी में सुजन के तीन प्रकार है सूजन का हर प्रकार प्रभावित जगह पर निर्भर करता है, कि किडनी का कौन सा हिस्सा स्थिति से प्रभावित हुआ है -

– ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस (Glomerulonephritis)
– इंटरस्टीशियल नेफ्राइटिस (Interstitial Nephritis)
– पायलोनेफ्राइटिस (Pyelonephritis)

नेफ्राइटिस की कारण Causes of Nephritis in Hindi किडनी में सूजन के कारण क्या हैं

किडनी में सूजन होने के कई कारण हो सकते है। रक्त में पोटेशियम की कमी होने से किडनी में सूजन हो सकता है। बहुत से मामलो में देखा गया है की ग्रैनुलोमैटोसिस (granulomatosis) जैसी बीमारी जिसके कारण रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है। बैक्टीरियल संक्रमण के अधिक प्रहार किडनी पर पड़ने से किडनी में सूजन आ सकती है। समय के साथ ही उम्र बढ़ते चली जाती है 60 साल से अधिक की आयु होने पर भी किडनी में सुजन होने का आशंका होने लगता है।

अगर किसी व्यक्ति को इतिहास में कैंसर जैसी बीमारी हुई हो उस व्यक्ति को भी नेफ्राइटिस होने का खतरा बना रहता है।

नेफ्राइटिस के ईलाज और निदान Nephritis Treatment in Hindi किडनी में सूजन का इलाज

भारत में किडनी में की समस्या बहुत आम बात हो गयी है। 10 में से 1 व्यक्ति को उनके जीवन में किडनी की बीमारी जरूर होता है। किडनी की समस्या कुछ लोगो में लंबे समय से प्रभावित करती है और कुछ में अन्य रोग के कारण किडनी में सूजन की समस्या हो जाती है। किडनी की सूजन (Nephritis) का इलाज आपके मामले के प्रकार, कारण और गंभीरता पर निर्भर करता है।

सबसे पहले जरूरी है कि नेफ्रोटिक का निदान करना और प्रयोगशाला जांच से इसकी पुष्टि करना है.

इलाज के दौरान सामान्य और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी जाती है.

इलाज के दौरान इन्फेक्शन होने से रोग बढ़ सकता है. इसके लिए पूरी सावधानी रखना जरूरी होता है.

प्रोटीन की मात्रा को सीमित रखें. रक्त कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने के लिए डाइट में फैट का सेवन कम करें.

इन जानकारियों को भी पढ़े -

शेयर करें:

Trending

Recent Posts