/

Blood Cancer in Hindi – ब्लड कैंसर के लक्षण, कारण, स्टेजेस

ब्लड कैंसर क्या है (Blood Cancer in Hindi), जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि यह ब्लड से रिलेटिड कैंसर होता है या यह कहें की इस प्रकार का कैंसर सीधे आपके ब्लड, बोन मेरो और लिम्फेटिक सिस्टम को प्रभावित करता है।  What Is Blood Cancer In Hindi – ब्लड कैंसर क्या होता है, Blood Cancer Stages in Hindi – ब्लड कैंसर की स्टेजेस, Types of Blood Cancer in Hindi – ब्लड कैंसर के कितने प्रकार हैं ?


Table Of Content –

– ब्लड कैंसर क्या है ?
– ब्लड कैंसर की स्टेजेस ?
– ब्लड कैंसर के कितने प्रकार हैं ?
– ब्लड कैंसर के कारण ?
– ब्लड कैंसर के लक्षण ?

What Is Blood Cancer In Hindi – ब्लड कैंसर क्या होता है ?

रक्त कैंसर जिसे ल्यूकेमिया के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रकार का कैंसर है, जो रक्त और अस्थि मज्जा से संबंधित है। बल्ड कैंसर (Blood Cancer) होने पर कैंसर की कोशिकाएं यानि सैल्स व्यक्ति के शरीर में खून को बनने नहीं देते  इंसान को, जिस वजह से व्यक्ति में खून की कमी होने लगती है। जिसे ब्लड कैंसर कहा जाता है।

रक्त कैंसर या ब्लड कैंसर क्या होता है, इसके प्रकार, लक्षण (Blood cancer Symptoms in Hindi) और निदान कैसे किया जाता है, इससे संबंधित जानकारी नीचे दी गयी है।

इन जानकारियों को भी पढ़े -


Blood Cancer Stages in Hindi – ब्लड कैंसर की स्टेजेस

मेटास्टेसिस के आधार पर, ब्लड कैंसर को 3 चरणों को बाँटा गया है। ये स्टेज ब्लड कैंसर के लक्षणों (Blood Cancer ke Lakshan in Hindi) और रेट के अनुसार निर्धारित किए जा सकते हैं। 

ल्यूकेमिया – ल्यूकेमिया भी खून से जुड़ी ही एक गंभीर बीमारी है, जिसे ब्लड कैंसर भी कहा जाता है। इस बीमारी में शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स सफेद रक्त कोशिकाओं (White Blood Cells) की संख्या असामान्य रूप से बढ़ जाती है। माना जाता है कि ल्यूकेमिया कुछ ब्लड सेल्स के डीएनए में म्यूटेशन के कारण होता है।

ल्यूकेमिया रोग के बारे पूरी जानकारिया - Click Here

लिम्फोमा – लिम्फोमा एक ऐसा कैंसर है जो प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) में मौजूद संक्रमण से लड़ने वाली कोशिकाओं में शुरू होता है। लिम्फोमा में कई प्रकार होते हैं, लेकिन इनमें से दो मुख्य हैं- हॉजकिन्स लिम्फोमा और नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा

लिम्फोमा रोग के बारे पूरी जानकारिया - Click Here

मायलोमा – मायलोमा एक प्रकार का कैंसर है जो मैलिग्नेंट प्लाज्मा कोशिकाओं के कारण होता है।  यह एक दुर्लभ बीमारी है, जो शरीर में प्लाज्मा कोशिकाओं को प्रभावित करती है। भारत में इसके मामले कम देखे जाते हैं,

मायलोमा रोग के बारे पूरी जानकारिया - Click Here

इन जानकारियों को भी पढ़े -


Types of Blood Cancer in Hindi – ब्लड कैंसर के कितने प्रकार हैं

ब्लड कैंसर मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं - 
– ल्यूकेमिया
– लिंफोमा
– मायलोमा

Symptoms of Blood Cancer – ब्लड कैंसर के लक्षण

किसी भी अन्य बीमारी की तरह ब्लड कैंसर के भी कुछ लक्षण होते हैं, जो उसके होने का संकेत देते हैं। वैसे तो अलग-अलग तरह के ब्लड कैंसर के लक्षण (Symptoms of Blood Cancer) भी अलग-अलग होते हैं। यहां कुछ सामान्य लक्षण के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं। जिनसे ब्लड कैंसर होने का अनुमान लगाया जा सकता है। 

– खांसी या सीने में दर्द होना
– बुखार होना
– त्वचा पर खुजली होना
– भूख न लगना
– कमजोरी महसूस होना
– जोड़ों में अक्सर दर्द होना
– सांस लेने में परेशानी होना
– रात को पसीना आना
– वजन कम होना
– खासी के साथ खून आना

यदि किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण नज़र आए तो उसे  तुरंत अपने स्वास्थ की जांच करानी चाहिए.

Causes of Blood Cancer in Hindi – ब्लड कैंसर के कारण / ब्लड कैंसर क्यों होता है

कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं। कुछ सामान्य कारणों में उम्र बढ़ना, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली, पारिवारिक इतिहास और कुछ संक्रमण शामिल हैं। (Causes of Blood Cancer in Hindi) एक्सपर्ट के अनुसार अभी तक ब्लड कैंसर के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। 

– ल्यूकेमिया का पारिवारिक इतिहास
– धूम्रपान और तंबाकू खाने से भी ब्लड कैंसर हो सकता है
– एक्स-रे या अन्य रेडिएशन किरणों के संपर्क में आने से
– कीमोथेरेपी या विकिरण चिकित्सा द्वारा कैंसर के लिए उपचार
– ब्लड कैंसर 30 साल या उससे अधिक होने पर होता है
– विकिरण के उच्च स्तर के संपर्क में रहने से
– बेंजीन जैसे रसायनों के संपर्क में रहने से

इन जानकारियों को भी पढ़े -

शेयर करें:

Trending

Recent Posts