/

Important Information About Omicron / ओमिक्रॉन के लक्षण (Symptoms Of Omicron) महत्वपूर्ण जानकारियाँ

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश के कई राज्यों में फैल चुका है. कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट B.1.1.529 को ओमिक्रॉन (Omicron) नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दिया गया है और इसे ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया गया है.

ओमिक्रॉन (Omicron) से जुड़े कई सवाल सामने आये हैं,  वैज्ञानिक शोध में भी इसे खतरा बताया जा रहा हैं. आज के इस लेख में हम उन्ही कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाबो को जानेंगे –

ओमिक्रॉन (Omicron) क्या है ? ओमिक्रॉन के लक्षण (Symptoms Of Omicron)  महत्वपूर्ण जानकारियाँ

Table Of Content –

– ओमिक्रॉन (Omicron) क्या है?
– ओमिक्रॉन (Omicron) कैसे उभरा?
– ओमिक्रॉन (Omicron) का उच्‍चारण क्‍या है?
– ओमिक्रॉन के लक्षण (Symptoms Of Omicron)
– ओमिक्रॉन वेरिएंट पर टीकाकरण कितना प्रभावी है ?

What is Omicron - ओमिक्रॉन क्या है?

ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का एक नया रूप है, जिसे सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका देश में खोजा गया है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट Omicron आधी से ज्‍यादा दुनिया को चपेट में ले चुका है। हमारे देश भारत में भी रोजाना ओमिक्रोन के हजारो मरीज सामने आ रहे है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा B.1.1.529 के रूप में इसे ओमिक्रॉन नाम दिया गया है।

How did Omicron emerge - ओमिक्रॉन कैसे उभरा ?

यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि यह संस्करण कैसे उभरा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सार्स-कोव-2 की वंशावली के नये वायरस B.1.1.1.529, जिसके बारे में माना जाता है कि यह दक्षिणी अफ्रीका में उभरा है, को ओमिक्रॉन (Omicron) के नाम के साथ पूरी दुनिया में फैलता चला जा रहा है ।

इन जानकारियों को भी पढ़े -


What is the pronunciation of Omicron - ओमिक्रॉन का उच्‍चारण क्‍या है? ओमिक्रॉन का मतलब

गूगल (Google) का अपना सिस्‍टम इसे भारतीय अंग्रेजी में 'ओमाइक्रॉन' बताता है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी यही उच्‍चारण करते हैं। ब्रिटिश इंग्लिश में इसे 'ओमिक्रॉन' कहते हैं जबकि अमेरिकन इंग्लिश के हिसाब से 'आमिक्रॉन' है । न्‍यू ऑक्‍सफर्ड डिक्‍शनरी के अनुसार, इसका उच्‍चारण 'ओमाइक्रॉन' होना चाहिए। अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में इस कोरोना वायरस का नए वेरिएंट B.1.1.1.529 के नाम का उच्‍चारण अलग-अलग है।

Symptoms Of Omicron - ओमिक्रॉन के लक्षण

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एनालिसिस (US Centers for Disease Control and Prevention Analysis) के अनुसार ओमिक्रोन के चार लक्षण ज्यादातर लोगों में देखे जा रहे हैं । साउथ अफ्रीका नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) का कहना है कि अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं देखे गए हैं. 

जानकारी के अनुसार जो लोग भी ओमिक्रोन से संकर्मित हुए है उनमे कुछ इस तरह का असर देखने को मिला है जो निम्नलिखित है –

– ऑक्सीजन सैचुरेशन में गिरावट 
– गला खराब होने और सूखी खांसी की शिकायत
– कुछ मरीजों में ही तेज बुखार की समस्या
– स्वाद और गंध चले जाना
– रात में तेज पसीना आना
– मांसपेशियों में दर्द होना

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि होंठ या नाखून का रंग बदलना, त्वचा का रंग बदलना या कोई दाग होना भी ओमिक्रॉन नए लक्षण हो सकते हैं.

ओमिक्रॉन वेरिएंट पर टीकाकरण कितना प्रभावी है ?

पहले से संक्रमित व्यक्तियों और पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्तियों को भी ओमिक्रॉन से संक्रमण का खतरा है जानकारी के अनुसार यहां तक ​​​​कि एक तीसरा बूस्टर शॉट ओमिक्रॉन संक्रमण के खिलाफ पर्याप्त रूप से रक्षा नहीं कर सकता है, ओमिक्रॉन वेरिएंट पर टीकाकरण कितना प्रभावी है  ये सवाल लगभग सभी लोगो के मन में आ रहा है , अगले आर्टिक में हम आपको पूरी जानकारी बताएँगे की ओमिक्रॉन वेरिएंट पर टीकाकरण कितना असरदार हो सकता है.

जब तक आप अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी का ख्याल खुद नही रखेंगे तब तक आप अपने आपको और अपने परिवार वालो को इस वायरस ओमिक्रॉन से सुरक्षित नहीं रख सकते हैं इसलिए  कृपया ओमिक्रॉन से जुडी यह जानकारी को अपने सभी दोस्तों या रिश्तेदारों को भी साझा जरूर करें.

इन जानकारियों को भी पढ़े -

शेयर करें:

Trending

Recent Posts