/

Alzheimer: अल्जाइमर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

अल्जाइमर रोग (Alzheimer) डिमेंशिया का एक प्रगतिशील यानी तेजी से बढ़ने वाला रोग है। मस्तिष्क की चोटों या बीमारियों से होने वाली स्थितियों के लिए डिमेंशिया एक व्यापक शब्द है। अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जो मेमोरी को नष्ट कर देती है। व्यक्ति को बातें याद रखने में कठिनाई हो सकती है और फिर धीरे-धीरे व्यक्ति अपने जीवन में महत्वपूर्ण लोगों को भी भूल जाता है।

Alzheimer: अल्जाइमर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

Table Of Content -

1. अल्जाइमर क्या है (What Is Alzheimer's)
2. अल्जाइमर रोग किसकी कमी से होता है  (What causes Alzheimer's)
3. अल्जाइमर रोग के लक्षण (Symptoms Of Alzheimer's Disease)
4. अल्जाइमर रोग के क्या कारण है ? (What are The Causes of Alzheimer’s)
5. वर्ल्‍ड अल्‍जाइमर डे कब मनाया जाता है ? (World Alzheimer's Day)
6. अल्‍जाइमर के शुरुआती लक्षण ?  (Early Symptoms Of Alzheimer's)
7. अल्‍जाइमर रोग से बचाव ? (Preventing Alzheimer's disease)

Alzheimer: अल्जाइमर क्या है?

अल्जाइमर रोग (Alzheimer's) के कारण आपके चलने का तरीका, आपके बात करने का तरीका और शरीर के काम करने का तरीका बदल सकता है। अल्जाइमर रोग बेहद आम है। इसके कारणों को नियंत्रित करके इस समस्या से निपटा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

अल्जाइमर को एक प्रकार का डिमेंशिया भी कहते है। अल्जामइर को पूर्ण रूप से ठीक नहीं कर सकते है। लेकिन इनके लक्षणो पर नियंत्रण रख सकते है।

अल्जाइमर रोग के लक्षण: Symptoms of Alzheimer's Disease in Hindi

अल्जाइमर रोग वाले लोगों के व्‍यवहार और लक्षण समय के साथ बदलते हैं। ऐसे में भूलने की बीमारी से घर में कोई भी जूझ रहा हो, तो सतर्क होना जरूरी है। भूलने की बीमारी या हल्के भ्रम का होना अल्जाइमर (Alzheimer) रोग का लक्षण हो सकता है  कुछ प्रमुख लक्षण निम्‍नलिखित हैं।

- समय का ध्यान नहीं होना।
- खराब अनुमान के कारण गलत फैसला लेना।
- केंद्रित करने और सोचने में कठिनाई होती है।
- संख्याओं को पहचानने में कठिनाई।
- चलते समय पैरों का कांपना या लड़खड़ाना 
- वजन कम होना।
- दैनिक गतिविधियों को प्रभावित करने वाली स्‍मृति में कमी 
- दोस्तों, परिवार और समाज से दूरी 

अल्जाइमर रोग तब होता है जब मस्तिष्क कोशिकाएं मरने लगती हैं। मस्तिष्क का आकार काफी हद तक घटता है। मस्तिष्क के ऊतकों में बहुत कम कनेक्शन और तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं। 

इन जानकारियों को भी पढ़े -


अल्जाइमर के क्या कारण क्या है ? (What are The Causes of Alzheimer’s in Hindi)

विशेषज्ञों ने अल्जाइमर रोग का एक कारण निर्धारित नहीं किया है, लेकिन शोध से पता चलता है कि मस्तिष्क में कुछ परिवर्तन होने से ही अल्जाइमर रोग होता है । इसके कुछ संभावित कारण ये हो सकते हैं।

- 65 आयु से अधिक होने वाले लोगो में अल्जाइमर का खतरा अधिक रहता है।
- नींद में अनिंद्रा जैसी बीमारी होने के कारण की शिकायत हो सकती है।
- दिमाग में ताउ प्रोटीन और बीटा-एमीलॉइड अमीनो एसिड का जमा होना ।
- सही से खानपान का ध्यान नहीं रखना ।
- रात में ज्यादा देर तक जागना ये भी इसके कारण हो सकता है ।
- पहले कभी सिर में चोट लगता है तो इसके कारण भी हो सकता है ।

वर्ल्‍ड अल्‍जाइमर डे कब मनाया जाता है ? - When is World Alzheimer's Day celebrated?

21 सितंबर को वर्ल्‍ड अल्‍जाइमर डे मनाया जाता है, 'विश्व अल्जाइमर दिवस' पूरे विश्व में मनाया जाने वाला दिवस है। जिससे इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कराया जा सके। यह बीमारी एक उम्र के बाद लोगों में होने लगती है, जिसमें लोग चीजों को याद नहीं रख पाते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ही बीमारीयां हमारे शरीर को निशाना बनाना शुरू कर देती हैं.

अल्जाइमर नर्वस सिस्टम से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है जो यादाश्त पर बुरा असर डालती है. बोलचाल भाषा में इस बीमारी को भूलने की बीमारी भी कहा जाता  है. 

अल्‍जाइमर के शुरुआती लक्षण ? - Early Symptoms Of Alzheimer's Disease

अल्जाइमर (Alzheimer's) दिमाग की याददाश्त से जुड़ी एक बीमारी है इसलिए यह बीमारी से व्यक्ति की याददाश्त असर पड़ता है जिससे व्यक्ति की याददास्त धीरे-धीरे कम होने लगती है। शुरुआती अल्जाइमर के लक्षणों में मामूली स्मृति हानि और रोजमर्रा के कार्यों को ध्यान में रखते हुए परेशानी शामिल हो सकती है।

सुरुआती समय में किसी तरह की समस्या नहीं होती। डॉक्टर भी शुरु शुरू इस बीमारी का पता नहीं लगा पाते, क्योंकि सुरुआती चरण के दौरान प्रभावित व्यक्ति में आमतौर पर कोई लक्षण नजर नहीं आते।

अल्‍जाइमर रोग से बचाव ? Preventing Alzheimer's disease?

अल्‍जाइमर रोग से बचाव इसकी जानकारी हम आपको अगले आर्तिक्ले में बताएँगे इसलिए समय समय पे आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे 

सुचना - दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बस अल्‍जाइमर रोग क्या है और इसके कारण, लक्षण और उपाय इसकी पूरी जानकारी बताया है ? साथ ही बेवर्ल्‍ड अल्‍जाइमर डे कब मनाया जाता है, इसकी कुछ सामान्य जानकारी दी है.

यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. आप ये जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें -

इन जानकारियों को भी पढ़े -

शेयर करें:

Trending

Recent Posts