/

Home Remedies For Acidity एसिडिटी से बचने के घरेलू उपाय | एसिडिटी व गैस से छुटकारा

इस पोस्ट मे आप Acidity से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय के बारे मे जानेंगे। एसिडिटी कोई नई समस्या नहीं है। यह समस्या तब होती है जब पेट की गैस्टि्रक ग्रंथियों में एसिड का अधिक स्राव होता है। Acidity से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Acidity एसिडिटी व गैस (Acidity And Gas) से छुटकारा पाने के चमत्कारी घरेलू नुस्ख़े (Home Remedies) आज़माकर देखिए, आपको मिनटों में एसिडिटी व गैस से राहत मिल जाएगी.
Acidity से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies For Acidity |  इन नुस्खों से मिलेगी राहत

Table Of Content –

– एसिडिटी से बचने के घरेलू उपाय
– Home Remedies For Acidity in Hindi
– एसिडिटी कैसे होती है?
– एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत पाने के घरेलू उपाय
– एसिडिटी के लक्षण हिंदी में
– एसिडिटी से होने वाली बीमारी
– एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू

एसिडिटी क्या है - What is Acidity in Hindi

आज कल लाइफस्टाइल में लगभग हर कोई दिन में मसालेदार भोजन, जंक फूड, गर्म भोजन या खट्टे खाने का सेवन करता है। जिनके कारण उन्हें एसिडिटी जैसी समस्या होती है.  एसिडिटी की समस्या लगभग सभी को कभी न कभी हो जाती है। यह पाचन तंत्र से संबंधित आम समस्या है, लेकिन कभी कभी ये घातक भी साबित हो सकता है. एसिडिटी को चिकित्सकीय भाषा में 'गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफलक्स डिजीज' यानी की (GERD) के नाम से जाना जाता है. बहुत सारे लोगों को ऐसा भी लगता है कि एसिडिटी खाना खाने से बनती है, लेकिन आपको बता दे की ऐसा नहीं है।
सामान्य तौर पर रोटी-सब्जी, दूध व फल खाने से एसिडिटी की समस्या नहीं होती। यह समस्या तब होती है, जब आप अधिक मात्रा में कुछ खा लेते हैं जैसे की तला हुआ चीजे जिसमे की किसी तेल का उपयोग होता है।

आजकल गैस और एसिडिटी की समस्या होना आम बात है। लेकिन कई बार येसी बहुत सी दिकतो का सामना करना पढता है जिसके चलते पेट में दर्द तक होने लगता है।

एसिडिटी कैसे होती है ?

एसिडिटी 'गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफलक्स डिजीज' तब होती है जब पेट में गैस्ट्रिक ग्रंथियां अधिक मात्रा में एसिड का उत्पादन करती हैं तो इस स्थिति को एसिडिटी कहते हैं। एसिडिटी सिर्फ पेट या गले की जलन तक ही सीमित नहीं है बल्कि मुंह से लेकर पैरों तक पर इसका असर पड़ता है। एसिडिटी कैसे होती है इससे सम्बंधित और जानकारी हम आपको अगले पोस्ट में जानकारी देने का कोशिश करेंगे इसलिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट https://www.myupchar.in/ के साथ.

इन जानकारियों को भी पढ़े -


एसिडिटी के लक्षण (Symptoms of Acidity)

एसिडिटी होने के बहुत सारे कारण हो साकते हैं अगर आप एसिडिटी के किसी भी लक्षण को लंबे समय तक महसूस करें तो उसे इग्‍नोर न करें. यह एसिड रिफ्लक्‍स हो सकता है. जिससे आपको गंभीर बीमारी हो सकता है। कई ऐसे कई लक्षण हैं जिन्हें एसिडिटी से जोड़कर कभी नहीं सोचा नहीं होगा। आइए जानें, एसिडिटी के चौंकाने वाले लक्षणों के बारे में। जिनमें से ये कुछ प्रमुख हैं-

➡️ सीने में जलन जो खाना खाने के बाद कुछ समय तक लगातार होते रहती है।
➡️ खट्टी डकारों का आना।
➡️ बहुत बार डकार के साथ-साथ खाना जो हम खाए हुए होते है वो गले तक आ जाना।
➡️ मुह का स्वाद कड़वा होना।
➡️ पेट फूलना।
➡️ पेट में चिम्चिमाहत जैसा दर्द होना।
➡️ उल्टी आना।
➡️ गले में घरघराहट होना।
➡️ साँस लेते समय दुर्गन्ध आना यानी मुंह से बदबू आना।
➡️ सास लेने में दिकत होना & बार-बार लंग इंफेक्‍शन होना।
➡️ सिर दर्द का होना भी इसके लक्षण होते है।
ठंडा दूध।काला मल या मल में खून आना।

Home Remedies For Acidity in Hindi | एसिडिटी से बचने के घरेलू उपाय

एसिडिटी (Acidity) होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में हम नीचे बताने जा रहे हैं। अगर आप भी एसिडिटी से परेशान है तो आप बताये गए घरेलु नुशको या घरेलु उपायों का उपयोग करके एसिडिटी को जड़ से ख़तम कर सकते है -

इन घरेलू उपायों से करें एसिडिटी की तकलीफ दूर


एसिडिटी को ना लें हल्के में, इन घरेलू नुस्खों से पाएं आराम
एसिडिटी (पेट में जलन) के घरेलू उपाय - Acidity (pet me jalan) ke ghareloo upai
एसिडिटी व गैस से छुटकारा पाने के 7 चमत्कारी घरेलू नुस्ख़े
पेट की गैस से तुरंत आराम दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे
एसिडिटी ने कर दिया है जीना मुश्किल, तो ये घरेलू उपाय अपनाएं

एसिडिटी के घरेलू उपाय | Acidity Ke Gharelu Upchar


ठंडा दूध

अधिक तेल, मसाले और चटपटा खाने से आपको गैस और एसिडिटी जैसी समस्या हो जाती है। जैसे की हम जानते है दूध हमारे पेट को ठंडा करने में मदद करता है. अगर आप ठंडा दूध रोजाना एक गिलास पीते हो तो इससे एसिडिटी की समस्या से निदान पाया जा सकता है. और दूध का सेवन करने से आपको स्वस्थ रहने में भी कभी मदद मिलेगा।

जीरा और अजवाइन है प्रभावी

जीरा और अजवाइन के बीज पेट के लिए अच्छे होते हैं. अजवाइन, सोंठ और काला नमक का मिश्रण बनाकर उसका सेवन करने से आपको गैस, पेट फूलना और अनपच जैसी समस्याओ में आराम दिलाता है. इसका सेवन करने से आपको एसिडिटी में आराम मिल सकता है।

अदरक खाएं

सर्दी, खांसी, जुकाम हो या फिर पाचन संबंधी समस्याएं, के लिए अदरक का इस्तेमाल एक कारगर उपाय है। अगर आपको एसिडिटी के लक्षण महसूस होता है तो आप अपने मुंह में थोड़ा अदरक चबाएं या फिर अदरक वाला पानी को गर्म करके पिए. क्योंकि अदरक में पेट की एसिडिटी में आराम पहुंचाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व मौजूद होते हैं. जिससे एसिडिटी को ख़तम किया जा सकत है।

तुलसी का पत्ता (Basil) | तुलसी के जूस का सेवन

तुलसी के पतों को बहुत अहम्तु मन जाता है तुलसी के पतों से बहुत सारी बीमारियों से निजात पाया जाता है तूलसी के हरे हरे पत्ते का सेवन करने से भी आपको गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओ से रहत दिलाता है। गैस होने पर तुलसी के कुछ पत्ते खा लें या फिर आप तुलसी के हरे हरे पत्ते में थोड़ा पानी डालकर उसको उबाल लीजिए और लगभग 5 से 10 मिनट के बाद इसे आप गैस से उतार कर अच्छे से ठंडा होने दीजिये। उसके बाद पत्तियों को किसी अच्छे साफ सुथरी चीजो से छानकर जो पानी बचता है उस पानी पी लीजिए। इससे आपको गैस एसिडिटी जैसी समस्या से बहुत जल्दी राहत मिलेगी।

लौंग

लौंग में कार्मिनेटिव का प्रभाव होता है. ये गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में गैस को बढ़ाने से रोकता है.जिससे ये पेट की तकलीफ और पेट दर्द जैसी समस्याओ  को कम कर करने में मदद करता है. इसलिए आप लौंग का इस्तेमाल करें. जिससे आपको एसिडिटी से बहुत हद तक आराम मिल जायेगा।

आंवला चूर्ण

आंवला चूर्ण हमारे पेट को साफ करने में अहम् भूमिका निभाती है. आंवला का चूर्ण आप किसी दुकान से खरीद लें और इसे आवला चूर्ण का इस्तेमान हर रात को एक चम्मच लेकर एक गिलास ठंडा पानी में अच्छी तरह से भिगोकर रख दें. सुबह खाली पेट में आप इस पानी को छानकर पी लीजिए. इसको पिने के बाद आपका पेट भी अच्छी तरह से साफ हो जायेगा और एसिडिटी की समस्या भी ख़तम हो जायेगा।

पुदीना (Mint)

पुदीना एसिडिटी जैसी बीमारियों को रोकने और खत्म करने में बेहद लाभदायक मन जाता है। एसिडिटी को रोकने के लिए जाने माने ‘पुदीन हरा’ जैसी दवाइयां भी बनी है। दरअसल पुदीना एसिडिटी पैदा करने वाले एसिड को सोख लेता है। जिसके कारण पेट में एसिडिटी नहीं बन पाती है. इसके साथ यह पेट में होने वाली गर्मी को भी कम कर देता है । इसलिए एसिडिटी के घरेलू उपाय (Home remedies for acidity) में पुदीना का भी अहम् भूमिका होता है।

इन जानकारियों को भी पढ़े -


Home Remedies For Headache | सिर दर्द के लिए घरेलू उपचार | सिर दर्द का पक्का इलाज

सिर दर्द के घरेलू उपाय - Home remedies for headache in Hindi, Health Tips: इन घरेलू उपायों की मदद से सिर के दर्द को करें दूर, सिर दर्द के घरेलू उपाय (Sar Dard ka ilaaj), सिर दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार Home Remedies for Headache, सिर दर्द के कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार, सिर दर्द की समस्या से पाना है छुटकारा तो आजमाएं ये आसान घरेलू, Sar Dard Ka Ilaaj Hindi Me, सिर दर्द का रामबाण इलाज करते हैं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत, आज हम सिर दर्द को ठीक करने के कुछ घरेलु उपाय को जानेगे, आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

सिर दर्द के घरेलू उपाय (Sar Dard ka ilaaj) - Home remedies for headache in Hindi

Table Of Content –

– सिर दर्द क्या है What is Headache
– सिर दर्द के घरेलू उपाय
– सिर दर्द मिनटों में हो जाएगा दूर
– सिर दर्द के घरेलू उपाय Sar Dard ka ilaaj
– सिर दर्द होने के 10 मुख्य कारण क्या है?
– सिर दर्द का आयुर्वेदिक इलाज
– सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण

सिर दर्द क्या है? (What is Headache?)

Home Remedies For Headache: कई बार धूप, गर्मी, शोर-शराबे आदि से हमारे सिर में तेज दर्द (Headache) की शिकायत हो जाती है जिस वजह से डेली रूटीन में हमें असहजता महसूस होने लगती है. आपने कभी न कभी सिरदर्द का अनुभव जरूर किया होगा। असामान्य न्यूरॉन गतिविधि, अत्यधिक शराब पीना, धूम्रपान, कम नींद, जैसे कई कारण से  सिरदर्द होता है. 
आपने कभी न कभी सिरदर्द का अनुभव जरूर किया होगा। सिर दर्द के घरेलू उपाय असामान्य न्यूरॉन गतिविधि, अत्यधिक शराब पीना, धूम्रपान, कम नींद, जैसे कई कारण से  सिरदर्द होता है. सिर दर्द Headache इंसानों में होने वाली एक सामान्य समस्या है,

जीवन में हर इंसान को कभी ना कभी सिर दर्द head pain अवश्य होता है, सिर दर्द को दूर करने के कुछ घरलू उपाय और उपचार (Home remedies for headache in Hindi) आपको आपको बताये गए है जिनका उपयोग करके आप सिर दर्द को आसानी से दूर कर सकते है.

इन जानकारियों को भी पढ़े -


सिर दर्द के कारण (Causes of Headache) | सिर दर्द होने के 10 मुख्य कारण क्या है?

➡️ तनाव
➡️ मन व शरीर की थकावट
➡️ असंतुलित शारीरिक तंत्र
➡️ सिर में अल्प रक्त प्रवाह
➡️ अपर्याप्त नींद
➡️ अत्यधिक शोर
➡️ फ़ोन पर ज़्यादा देर बात करना
➡️ ज़रूरत से ज़्यादा सोचना
➡️ खुशबू (Perfume) के कारण
➡️ ज्यादा ठण्डे आहार का सेवन
➡️ कम मात्रा में पानी का सेवन
➡️ गर्भनिरोधक गोली लेने से

सिर दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय | Home remedies for headache in Hindi


गुड़ और दूध का सेवन:

सिर दर्द के लिए गुड़ के साथ दूध का सेवन सटीक उपाय है। रोज सुबह उठने के बाद खाली पेट छोटा सा गुड़ का टुकड़ा और ठंडा दूध पी लें। रोज सुबह इसके सेवन से सिर दर्द से आराम मिलेगा।

चंदन का लेप है सिरदर्द पर कारगर:

चंदन के लेप को शीतल प्रवृत्ति का माना गया है. ऐसे में सिर पर चंदन का लेप लगाने से सिरदर्द से छुटकारा मिलता है. इसलिए चंदन का लेप है सिरदर्द पर कारगर

अदरक का सेवन:

जब भी सिरदर्द हो तब अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा दांतों के बीच दबा लें और उसे चूसते रहें। अदरक सिर दर्द को कम करने में मदद करता है।

भरपूर नींद लें:

सिर दर्द के लिए जरूरी है कि वह प्रतिदिन अपनी पूरी नींद लें। सिर दर्द होने पर नींद लेने से ऐसे रोगियों को आराम मिलता है। आधी नींद सोने से सिर दर्द बहुत ज्यादा तेज़ हो  जाता है। यदि आपको गहरी नींद आती है तो यह सिर दर्द में काफी आराम देती है।

मछली का सेवन:

मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। जो कि शरीर के कई बीमारियों के लिए फायदेमंद होता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड सिर का दर्द पैदा करने वाली सनसनाहट को कम कर राहत देते हैं। जिससे सिर दर्द से आराम मिलता है।

तेज रोशनी से बचें:

अगर आपको सिर में दर्द होता है तो तेज रोशनी नुकसानदेह होती है। इसलिए ध्यान रखें आप जहां भी काम करते हैं या जिस जगह सोते हैं, उसके आस-पास तेज रोशनी, तेज धूप या तेज गंध नहीं होनी चाहिए। सोते समय भी ध्यान रखें की जिस कमरे में आप सो रहे हैं, वहां अंधेरा हो।

तेल की मालिश करें:

सिर में दर्द होता है तो आपको किसी प्रकार का ठंडा तेल अपने सिर पर लगाना चाहिए।तेल सिर में ठंडक के साथ ही सिर दर्द में राहत देता है। जिससे व्यक्ति को तनाव कम महसूर होता है। और सिर दर्द कम हो जाता है।

लौंग देता है राहत:

तनाव के दौरान भी सिरदर्द की समस्या पैदा हो जाती है. ऐसे में आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप लौंग का चूर्ण बनाकर उसे रुमाल या किसी छोटे पैकेट में रख सकते हैं और जब भी सिरदर्द की समस्या पैदा हो आप इसे सूंघ लें. ऐसा करने से राहत मिलेगी।

इन जानकारियों को भी पढ़े -


 सिरदर्द से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे 

Headache Home Remedies: सिरदर्द सताए तो आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

➡️ सुबह उठने के साथ ही खाली पेट सेब पर नमक लगाकर खाएं. फिर ऊपर से गुनगुना पानी या एक प्याला हल्का गरम दूध पी लें. कुछ ही दिनों के भीतर सिरदर्द गायब हो जाएगा।
➡️ आंवले के चूर्ण का लेप सिर पर लगाने से सिरदर्द से राहत मिलती है।
➡️ आयुर्वेद की जड़ी बूटियाँ जो सिरदर्द को दूर करने में मदद करती हैं, जैसे पान, लौंग, अदरक और मेहंदी इत्यादि।
➡️ एक ग्राम अफीम व दो लौंग पीसकर व गर्म करके लेप करने से सर्दी से होनेवाला सिरदर्द मिट जाता है।
➡️ अदरक एक रामबाण औषधि है. यह सिरदर्द से तुरंत राहत देता है। अदरक माइग्रेन से जुड़ी तकलीफों को दूर करने में भी मदद करेगा।
➡️ चंदन की लकड़ी को घिसकर थोड़ा सा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट सिर में लगाएं, कुछ देर में ही गर्मी की वजह से होने वाले सिर दर्द से छुटकारा मिलेगा।
➡️ तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म करें और इन गर्म हो चुकी लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लें ऐसा करने पर सिरदर्द में आराम मिलेगा।
➡️ अदरक सिर में रक्त वाहिकाओं की सूजन को दूर करने में मदद करता है। इसकी मदद से सिर के दर्द का इलाज होता है।
➡️ सिर दर्द से राहत पाने के लिए आप एक मुट्ठी बादाम में से दो बादाम खा सकते हैं. हालांकि, माइग्रेन से पीड़ित लोगों के लिए बादाम एक ट्रिगर है।
➡️ चंदन की लड़की को घिसकर पेस्ट बना लें. इसको माथे पर लगाएं. इससे तत्काल आराम मिल जाएगा।
➡️ सिर दर्द से राहत पाने के लिए तुलसी रामबाण इलाज करती है. इसकी कुछ पत्तियों को पानी में उबा लें और छानकर पिएं. इससे सिर दर्द रफूचक्कर हो जाता है।
➡️ सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए गाय का गर्म दूध पीएं इससे भी आराम मिलता है।
➡️ दालचीनी का पाउडर बनाकर इसे पानी में मिला कर पेस्ट तैयार करें। इस पेंस्ट को सिर पर लगाने से आपको  आराम मिलेगा।
➡️ नारियल तेल से 10-15 मिनट मसाज करने से भी आपको सिर दर्द से राहत मिलेगी। यह सिर को ठंडक पहुंचाता है और दर्द कम करता है। 
➡️ सिर दर्द के घरेलू उपाय Sar Dard ka ilaaj
➡️ लैवेंडर के तेल को सूघने से आपको सिर दर्द की समस्या से बेहद आराम मिलता है।

सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण

सिर दर्द के वजह से भी आखो में दर्द होने लगता है दर्द के वजह से कभी कभी आखे बहुत लाल दिखाई देता है, सिर दर्द कोई ज्यादा बड़ी बीमारी नहीं है लेकिन ये कभी कभी बहुत अधिक होने पर हमारे जीवन में बहुत सी समस्या उत्पन करती है, (सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण) खास कर हमारी आँखे को इससे बहुत ज्यदा नुकसान होने लगता है, इसलिए हमें पूरी नींद लेनी चाहिए. नींद पूरी नहीं होने से आखों में बहुत दर्द होता है

इन जानकारियों को भी पढ़े -

कैसे बलगम से छुटकारा पायें (kaise kare, balgam, ilaj)

आज की इस पोस्ट में हम आपको बलगम से छुटकारा कैसे पाए इसके बारे में बताएँगे, जो बिना डॉक्टर के पास जाये आप आपना बलगम की समस्या को घर बैठे भी ख़तम कर सकते हैं। (Balgam Khatam Karne Ka Tarika in Hindi) अगर आपको बहुत समय से बलगम की समस्या से जुज रहे है और जड़ से इसे दूर करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज के इस पोस्ट में हम आपको बलगम से छुटकारा पाने के 10 उपाय के बारे में जानकारी देने वाले है। पोस्ट को पूरा अच्छे तरीके से पढ़े तभी आपको सबकुछ समझ में आएगा।
बलगम से छुटकारा कैसे पायें ? 10 उपाय, Balgam Khatam Karne Ka Tarika, बलगम से छुटकारा कैसे पायें ? myupchar.in

Table Of Content –

– बलगम क्या है?
– बलगम कैसे होता है?
– बलगम से छुटकारा कैसे पायें ?
– बलगम से छुटकारा पाने के आयुर्वेदिक तरीके
– बलगम से छुटकारा पाने के 10 उपाय
– बलगम से छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू नुस्‍खे आजमाएं

What is mucus - बलगम क्या है?

नमस्कार दोस्तों, बलगम के बारे में हम सभी जानते है ये एक आम समस्या है लेकिन कभी कभी ये ज्यादा हो जाने से बहुत परेशानियों का सामना करना पढता है जैसे गले में दर्द, सर्दी खासी, साथ साथ कभी कभी तेज बुखार भी होने लगता है, बलगम होने से बेचैनी होने लागत है। (Balgam Se Chhutkara Kaise) थूक मिश्रित श्लेष्मा एवं अन्य पदार्थ जो श्वसन नाल से मुंह के रास्ते निकाले जाते हैं, बलगम या कफ (Sputum) कहलाते हैं।
तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे आप बलगम से छुटकारा पा सकते है - आप इस आर्टिकल को पूरा अच्छे तरीके से पढ़िए।

How does mucus happen - बलगम कैसे होता है?

खानपान और बदलते मौसम के कारण भी बलगम की समस्या हो सकता है  इसलिए आप अच्छा भोजन ग्रहण करे फल आदि का सेवन करे, ठंडा पानी पिने से बचे , गले में बलगम होना आम बात है इससे बहुत तरीके से बचा जा सकता है।
इसी आर्टिकल में हम आपको बताये है की बलगम से कैसे बचे (Balgam Se Kaise Bache) - बलगम से छुटकारा पाने के 10 उपाय हम आपको बता रहे है। (बलगम कैसे होता है)

कफ (बलगम) से बचाव के उपाय - Prevention of Phlegm in Hindi


बलगम से छुटकारा पाने के  10 उपाय

1. बासी भोजन करने से बचे –

अगर आप बासी भोजन करते है रात का बचा हुआ खाना सुबह खाते है तो बासी खाना Avoid करे और हमेशा Fresh और तजा खाना ही खाए. इसके आलावा अगर आप किसी भी तरह का ज्यादा खट्टा चीजो का सेवन करते है तो उन्हें खाने से सचे।

2. भीडभाड या गंदगी वाली जगहों पर जाने से बचें –

बहुत अधिक भीडभाड या गंदगी वाली जगहों जैसे - बाजार या किसी बदबू दर जगह जहा पे बहुत ज्यदा गन्दगी हो वैसे जगहों पर जाते है तो वहां जाने से बचे, लेकिन आपका वहां जाना बहुत जरुरी होता है तो रुमाल या मास्क का उपयोग जरुर जरुर करे. इससे आपको बहुत हद तक गंदगी आपके फेफड़ो तक नहीं पहुच पायेगा।

3. संक्रामित व्यक्ति से दुरी बनाये रखें –

अगर कोई व्यक्ति पहले से ही सर्दी – जुकाम जैसे लक्षणों से पीड़ित होता है तो उस वयक्ति से हमेशा उचित दूरी बनाये रखे. सर्दी जुकाम एक संक्रामक बीमारी माना जाता है और ये बीमारी आपको किस दुसरे व्यक्ति से आप तक बहुत आसानी से फ़ैल सकती है. और आपको भी सर्दी जुखाम होने का खतरा हो सकता है।

4. अजवायन का सेवन करें –

बलगम से निजात दिलाने में अजवायन को बहुत अहम् माना जाता है. इसलिए आप अजवायन का सेवन करके भी सर्दी जुखाम से राहत पा सकते है।

5. अदरक व शहद से ठीक होगा सर्दी जुखाम –

अदरक व शहद को अपनी डाइट में शामिल करे क्योंकि इनमे ऐसे तत्व होते है जो की बलगम को कम करने में बहुत फायदेमंद होता है. अदरक को बहुत से डॉक्टर भी खाने को कहते है इसका द्वाद आपको सर्दी खासी और जुखाम जैसे बीमारियों से बचाता है।

6. दूध के साथ हल्दी मिलाकर पिए –

अगर आप दूध के साथ कुछ मात्र में हल्दी मिलाकर पीते है तो यह आपके बलगम, सर्दी खासी जुखाम को कम करने में बहुत मदद करता है कम से कम दिन में 1 बार इसका सेवन जरुर करना चाहिए।

7. साबुत धनिया व मिश्री के चूर्ण के ठीक होगा बालगम –

साबुत धनिया व मिश्री के चूर्ण को पिसकर मिला ले और उसे ग्रहण करना शुरू करे..कुछ समय बाद आप देखेंगे की आपका बलगम की समस्या पूरी तरफ से ठीक हो गया है इससे आपको काफी फायदा होगा. और खासी जुखाम से आराम मिलेगा।

8. लाल मिर्च से भी ठीक बलगम की समस्या –

गले की खराश, खासी और जुखाम जैसी समस्या को ठीक करने में लाल मिर्च भी एक कारगर तरीका है. आप चाहे तो शहद के साथ लाल मिर्च का सेवन कर सकते है. इससे आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा और आपका बलगम की समस्या दूर हो जायेगा।

9. गुड़ का सेवन करना –

सुबह या दिन में जब भी आप भोजन करते है तो भोजन करने के बाद कुछ मात्रा में गुड़ का सेवन करना चाहिए आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. गुड़ की तासीर गर्म होती है जो की आपके बलगम को जड़ से ख़त्म कर देगा.

10. साफ सफाई का धयान देना

किसी भी बीमारी को लेकर साफ सफाई का धयान देना बहुत जरुरी होता है छिकते वक्त आपको किसी अच्छे और साफ सुथरा कपडा को ही मुह पर रखना चाहिए और आप किसी से भी हाथ मिलते है तो आपको साबुन से हाथ जरुर धोना चाहिए

इन जानकारियों को भी पढ़े -

Blood Cancer in Hindi – ब्लड कैंसर के लक्षण, कारण, स्टेजेस

ब्लड कैंसर क्या है (Blood Cancer in Hindi), जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि यह ब्लड से रिलेटिड कैंसर होता है या यह कहें की इस प्रकार का कैंसर सीधे आपके ब्लड, बोन मेरो और लिम्फेटिक सिस्टम को प्रभावित करता है।  What Is Blood Cancer In Hindi – ब्लड कैंसर क्या होता है, Blood Cancer Stages in Hindi – ब्लड कैंसर की स्टेजेस, Types of Blood Cancer in Hindi – ब्लड कैंसर के कितने प्रकार हैं ?


Table Of Content –

– ब्लड कैंसर क्या है ?
– ब्लड कैंसर की स्टेजेस ?
– ब्लड कैंसर के कितने प्रकार हैं ?
– ब्लड कैंसर के कारण ?
– ब्लड कैंसर के लक्षण ?

What Is Blood Cancer In Hindi – ब्लड कैंसर क्या होता है ?

रक्त कैंसर जिसे ल्यूकेमिया के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रकार का कैंसर है, जो रक्त और अस्थि मज्जा से संबंधित है। बल्ड कैंसर (Blood Cancer) होने पर कैंसर की कोशिकाएं यानि सैल्स व्यक्ति के शरीर में खून को बनने नहीं देते  इंसान को, जिस वजह से व्यक्ति में खून की कमी होने लगती है। जिसे ब्लड कैंसर कहा जाता है।

रक्त कैंसर या ब्लड कैंसर क्या होता है, इसके प्रकार, लक्षण (Blood cancer Symptoms in Hindi) और निदान कैसे किया जाता है, इससे संबंधित जानकारी नीचे दी गयी है।

इन जानकारियों को भी पढ़े -


Blood Cancer Stages in Hindi – ब्लड कैंसर की स्टेजेस

मेटास्टेसिस के आधार पर, ब्लड कैंसर को 3 चरणों को बाँटा गया है। ये स्टेज ब्लड कैंसर के लक्षणों (Blood Cancer ke Lakshan in Hindi) और रेट के अनुसार निर्धारित किए जा सकते हैं। 

ल्यूकेमिया – ल्यूकेमिया भी खून से जुड़ी ही एक गंभीर बीमारी है, जिसे ब्लड कैंसर भी कहा जाता है। इस बीमारी में शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स सफेद रक्त कोशिकाओं (White Blood Cells) की संख्या असामान्य रूप से बढ़ जाती है। माना जाता है कि ल्यूकेमिया कुछ ब्लड सेल्स के डीएनए में म्यूटेशन के कारण होता है।

ल्यूकेमिया रोग के बारे पूरी जानकारिया - Click Here

लिम्फोमा – लिम्फोमा एक ऐसा कैंसर है जो प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) में मौजूद संक्रमण से लड़ने वाली कोशिकाओं में शुरू होता है। लिम्फोमा में कई प्रकार होते हैं, लेकिन इनमें से दो मुख्य हैं- हॉजकिन्स लिम्फोमा और नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा

लिम्फोमा रोग के बारे पूरी जानकारिया - Click Here

मायलोमा – मायलोमा एक प्रकार का कैंसर है जो मैलिग्नेंट प्लाज्मा कोशिकाओं के कारण होता है।  यह एक दुर्लभ बीमारी है, जो शरीर में प्लाज्मा कोशिकाओं को प्रभावित करती है। भारत में इसके मामले कम देखे जाते हैं,

मायलोमा रोग के बारे पूरी जानकारिया - Click Here

इन जानकारियों को भी पढ़े -


Types of Blood Cancer in Hindi – ब्लड कैंसर के कितने प्रकार हैं

ब्लड कैंसर मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं - 
– ल्यूकेमिया
– लिंफोमा
– मायलोमा

Symptoms of Blood Cancer – ब्लड कैंसर के लक्षण

किसी भी अन्य बीमारी की तरह ब्लड कैंसर के भी कुछ लक्षण होते हैं, जो उसके होने का संकेत देते हैं। वैसे तो अलग-अलग तरह के ब्लड कैंसर के लक्षण (Symptoms of Blood Cancer) भी अलग-अलग होते हैं। यहां कुछ सामान्य लक्षण के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं। जिनसे ब्लड कैंसर होने का अनुमान लगाया जा सकता है। 

– खांसी या सीने में दर्द होना
– बुखार होना
– त्वचा पर खुजली होना
– भूख न लगना
– कमजोरी महसूस होना
– जोड़ों में अक्सर दर्द होना
– सांस लेने में परेशानी होना
– रात को पसीना आना
– वजन कम होना
– खासी के साथ खून आना

यदि किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण नज़र आए तो उसे  तुरंत अपने स्वास्थ की जांच करानी चाहिए.

Causes of Blood Cancer in Hindi – ब्लड कैंसर के कारण / ब्लड कैंसर क्यों होता है

कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं। कुछ सामान्य कारणों में उम्र बढ़ना, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली, पारिवारिक इतिहास और कुछ संक्रमण शामिल हैं। (Causes of Blood Cancer in Hindi) एक्सपर्ट के अनुसार अभी तक ब्लड कैंसर के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। 

– ल्यूकेमिया का पारिवारिक इतिहास
– धूम्रपान और तंबाकू खाने से भी ब्लड कैंसर हो सकता है
– एक्स-रे या अन्य रेडिएशन किरणों के संपर्क में आने से
– कीमोथेरेपी या विकिरण चिकित्सा द्वारा कैंसर के लिए उपचार
– ब्लड कैंसर 30 साल या उससे अधिक होने पर होता है
– विकिरण के उच्च स्तर के संपर्क में रहने से
– बेंजीन जैसे रसायनों के संपर्क में रहने से

इन जानकारियों को भी पढ़े -

किडनी में सूजन की समस्या । Nephritis in Hindi । किडनी में सूजन: कारण, लक्षण, प्रकार, इलाज

किडनी में सूजन क्या हैं, (Nephritis Meaning in Hindi) किडनी में सूजन के कारण क्या हैं, नेफ्राइटिस के मुख्य कारण, नेफ्राइटिस के मुख्य  लक्षण, नेफ्राइटिस की पहचान कैसे करें, किडनी में सूजन का इलाज क्या है, किडनी में सूजन का निदान (Diagnoses of Nephritis in Hindi) ये सभी जानकारिया हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले है -

किडनी में सूजन - Nephritis in Hindi नेफ्राइटिस के कारण, लक्ष्ण और निदान

Table Of Content –

– नेफ्राइटिस क्या है किडनी में सूजन क्या है?
– नेफ्राइटिस के लक्षण क्या हैं ?
– नेफ्राइटिस की कारण ?
– नेफ्राइटिस के प्रकार ?
– नेफ्राइटिस के ईलाज और निदान  ?

नेफ्राइटिस क्या है What is Nephritis in Hindi

किडनी में सूजन की समस्या एक तरह की मेडिकल स्तिथि है इस रोग को अंग्रेजी में “नेफ्राइटिस” (Nephritis) कहा जाता है। जब किडनी के नेफ्रोन और आस-पास के ऊतकों में सूजन व लालिमा विकसित हो जाती है, किडनी में सूजन पैदा हो जाती है। किडनी में सूजन आने से किडनी रक्त को पूर्ण रूप से फ़िल्टर नहीं कर पाता है। इसके अलावा कुछ लक्षण महसूस कर सकते है, जैसे बुखार, मलती, पेशाब में खून आना व उल्टी आदि। तो उसे नेफ्राइटिस कहा जाता है 

इन जानकारियों को भी पढ़े -


नेफ्राइटिस के लक्षण Symptoms of Nephritis in Hindi किडनी में सूजन आने का लक्षण

नेफ्राइटिस या किडनी में सूजन की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। जब किडनी में सूजन आ जाती है तो वे पूरी तरह से खून को फिल्टर नहीं कर पाती है. किडनी में सूजन आने पर कई लक्षण पैदा हो जाते हैं जैसे -

– असहनीय और तीव्र दर्द होना
– पेशाब में अधिक प्रोटीन का होना
– बहुत कम पेशाब का आना
– बुखार आना
– ठंड लगना और कांपना
– मतली और उल्टी
– पेट में दर्द  होना
–पेशाब करने में दर्द होना
– भरा या लाल रंग का पेशाब
– सांस लेने में दिक्‍कत होना
– अधिक थकान लगना
– सांसों से बदबू आना
– सूजन और सांस की तकलीफ होना

नेफ्राइटिस के प्रकार Types of Nephritis in Hindi किडनी में सूजन के प्रकार

किडनी की सूजन कई प्रकार की होती है। हमारी जानकारी के अनुसार किडनी में सुजन के तीन प्रकार है सूजन का हर प्रकार प्रभावित जगह पर निर्भर करता है, कि किडनी का कौन सा हिस्सा स्थिति से प्रभावित हुआ है -

– ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस (Glomerulonephritis)
– इंटरस्टीशियल नेफ्राइटिस (Interstitial Nephritis)
– पायलोनेफ्राइटिस (Pyelonephritis)

नेफ्राइटिस की कारण Causes of Nephritis in Hindi किडनी में सूजन के कारण क्या हैं

किडनी में सूजन होने के कई कारण हो सकते है। रक्त में पोटेशियम की कमी होने से किडनी में सूजन हो सकता है। बहुत से मामलो में देखा गया है की ग्रैनुलोमैटोसिस (granulomatosis) जैसी बीमारी जिसके कारण रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है। बैक्टीरियल संक्रमण के अधिक प्रहार किडनी पर पड़ने से किडनी में सूजन आ सकती है। समय के साथ ही उम्र बढ़ते चली जाती है 60 साल से अधिक की आयु होने पर भी किडनी में सुजन होने का आशंका होने लगता है।

अगर किसी व्यक्ति को इतिहास में कैंसर जैसी बीमारी हुई हो उस व्यक्ति को भी नेफ्राइटिस होने का खतरा बना रहता है।

नेफ्राइटिस के ईलाज और निदान Nephritis Treatment in Hindi किडनी में सूजन का इलाज

भारत में किडनी में की समस्या बहुत आम बात हो गयी है। 10 में से 1 व्यक्ति को उनके जीवन में किडनी की बीमारी जरूर होता है। किडनी की समस्या कुछ लोगो में लंबे समय से प्रभावित करती है और कुछ में अन्य रोग के कारण किडनी में सूजन की समस्या हो जाती है। किडनी की सूजन (Nephritis) का इलाज आपके मामले के प्रकार, कारण और गंभीरता पर निर्भर करता है।

सबसे पहले जरूरी है कि नेफ्रोटिक का निदान करना और प्रयोगशाला जांच से इसकी पुष्टि करना है.

इलाज के दौरान सामान्य और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी जाती है.

इलाज के दौरान इन्फेक्शन होने से रोग बढ़ सकता है. इसके लिए पूरी सावधानी रखना जरूरी होता है.

प्रोटीन की मात्रा को सीमित रखें. रक्त कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने के लिए डाइट में फैट का सेवन कम करें.

इन जानकारियों को भी पढ़े -

Gora Hone ki Cream | गोरा होने की क्रीम यहाँ से जाने - 5 Best Whitening Cream in Hindi

दोस्तों सवागत है आपका हमारे वेबसाइट में, अगर आप भी सावले या काले दीखते है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदे मंद होने वाला है क्योकि आज हमने गोरा होने की 5 सबसे अच्छी क्रीम (Gora Hone ki Cream) के बारे में बताया है। gora hone wali cream मार्किट में बहुत सारी आती है कुछ क्रीम आपको सच में गोरा बना देती है तो कुछ क्रीम का इस्तेमाल करने से नुकसान भी होता है। इसलिए आपको एक अच्छा क्रीम का उपयोग करना चाहिए। पोस्ट को पूरा पढ़े आपको गोरा होने की क्रीम से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जायेगा।
गोरा होने की 5 अच्छी क्रीम | Gora Hone ki Cream रातों रात आपको गोरा कर देगा

Table Of Content –

– Best Cream For Fairness
– गोरा होने की 5 सबसे अच्छी क्रीम
– चेहरा सावला या काला क्यों हो जाता है?
– चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम
– गोरा होने की 5 अच्छी क्रीम
– Best Fairness Cream in Hindi
– Gora hone ki cream 2023
– गोरा होने के लिए कौन सा क्रीम लगाना चाहिए?

Gora Hone Ki Cream गोरा होने की क्रीम हिंदी में जाने

Gora Hone Ki Cream : क्या आप इंटरनेट पर गोरा होने की सबसे बेस्ट क्रीम ढूंढ रहे हैं? यदि हाँ तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं रंग साफ़ करने की कुछ बेस्ट क्रीम। चाहे आप काले हो या गोरे उससे कोई फर्क तो नही पड़ता है लेकिन उसके बावजूद आप अगर आप अपने चेहरे को गोरा करना चाहते है इसके लिए बहुत सी क्रीम आपको मिल जायेगा जो यह दावा करते है कि वो अपनी क्रीम से आपको गोरा बना सकते है।

चेहरे के रंग गोरा करने की लिए बेस्ट क्रीम

चेहरा सावला या काला क्यों हो जाता है ?

वैसे देखा जाए तो हमारे शरीर में मेलेनिन नामक पिगमेंट होता है। जो हमारी स्किन या चेहरे को काली या गोरी होना सुनिश्चित करता है। जब इसकी निर्मिति हमारे शरीर मे ज्यादा मात्रा में होने लगता है तब हमारी चेहरे की स्किन सांवली या काली हो जाती है, और कम निर्मिति होने पर गोरा हो जाता है।

गोरा होने वाला सबसे अच्छा फेसवाश जाने - Click Here
जरुरी सुचना : किसी भी प्रकार की गोरा होने वाली क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरुरी है क्युकी इसका किसी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट भी हो सकता है जो आपके लिए नुकसान हो सकता है इसलिए इस पर जरुर धयान दे।

Gora Hone ki Cream Full List | Skin whitening cream List in hindi

Gora Hone ki Cream ka Name Price
Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream Check Price
Wow Skin Science Fairness Cream Check Price
Mama Earth Overnight Repair Night Cream Check Price
Ponds White Beauty Night Cream Check Price
Garnier Light Complete Night Cream Check Price


1. Himalaya herbals revitalizing night cream - हिमालय हेर्बल्स रेवितालिज़िंग नाईट क्रीम

Himalaya herbals revitalizing night cream - हिमालय हेर्बल्स रेवितालिज़िंग नाईट क्रीम
Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream : अपनी स्वस्थ त्वचा के लिए एक बार हिमालया रिवाइटलिंग नाइट क्रीम ,का जरूर उपयोग करना चाहिए क्योकि इसमें शामिल सभी तत्व आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है। और ये क्रीम आपके चेहरे को बहुत अच्छे से चमक देती है जिसका परिणाम आप गोरे दिखने लगते है, हिमालया रिवाइटलिंग नाइट क्रीम त्वचा को पोषण और मरम्मत करती है तथा यह आपकी त्वचा में नमी संतुलन को बनाये रखने मे भी मदद करती है और त्वचा को सॉफ्ट बनाये रखने मे सहायक है।

2. वाओ स्किन साइंस फेयरनेस क्रीम - WOW Skin Science Fairness Cream

WOW Skin Science Fairness Cream : वाओ कंपनी की यह क्रीम (WOW Skin Science Fairness Cream) भी त्वचा चेहरे का रंग निखारने का काम करती है. जिसके कारण हमारा चेहरा गोरा दिखने लगता है, केसर, शहतूत और मुलेठी के गुणों से युक्त यह क्रीम होता है जो त्वचा के रंग को निखारने व सुन्दर दिखने का काम करती है. इस क्रीम का भी उपयोग गोरा दिखने के लिए किया जाता है।

3. Mama Earth Overnight Repair Night Cream - मामा अर्थ ओवरनाइट रिपेयर नाईट क्रीम

Mama Earth Overnight Repair Night Cream : मामा अर्थ कंपनी जानी-मानी कंपनी है अभी के समय में इस कंपनी के स्किन केयर प्रोडक्ट काफी पॉपुलर है। आप भी एस क्रीम का उपयोग करके  चमकती त्वचा और सुन्दर चेहरा पा सकते है  मामाअर्थ विटामिन सी फेस क्रीम विटामिन सी और एसपीएफ़(spf) 20 के गुणों से भरपूर है । यह एक हल्की क्रीम है, जो नमी (हाइड्रेशन) प्रदान करता है और आपके चेहरे को प्राकृतिक चमक देता है। यह क्रीम आपको कला से गोरा बना सकता है। 

4. Ponds White Beauty Cream - पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम

Ponds White Beauty Cream - पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम

Ponds White Beauty Cream : एक प्रकार की गोरा होने वाली क्रीम है, जिसका इस्तेमाल करने आप अपनी तवचा को गोरा कर सकते है। Ponds देश के सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन ब्रांड्स में से एक है। कंपनी के अनुसार, यह क्रीम चेहरे का निखार बढ़ाने, दाग-धब्बों को कम करने और चेहरे की असमान रंगत (uneven skin tone) जैसे समस्या को दूर करने में सहायक होती है।

पोंड्स का फेस क्रीम बहुत ही चलने वाला क्रीम है। इससे ज्यादातर महिलाएं ही यूज करते हैं। पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम (ponds white beauty cream) त्वचा को एक पिंकिश लूक देती है, जो दिखने में काफी अच्छा लगता है।

5. Garnier Light Complete Night Cream - गर्निएर लाइट कम्पलीट नाईट क्रीम

Garnier Light Complete Night Cream - गर्निएर लाइट कम्पलीट नाईट क्रीम
Garnier Light Complete Night Cream : इस गर्निएर लाइट कम्पलीट नाईट क्रीम में विटामिन सी, योगर्ट, बीपी डेस, लेमन एसेंस जैसे चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है यह मृत कोशिकाओं को बाहर निकालने में मदद करता है और काले धब्बों से त्वचा को छुटकारा देता है। यह एक बहुत ही अच्छा क्रीम है जिसका उपयोग ज्यादातर महिलाये करते है। और उन्हें बहुत अच्छा फायदा मिलता है।

इन जानकारियों को भी पढ़े -

Benadryl Cough Syrup Hindi उपयोग / दुष्प्रभाव / खुराक / सावधानियाँ

Benadryl Cough Syrup Hindi एक कफ सिरप है, जो एंटीहिस्टामाइन, एक्सपेक्ट्रेंट और कफ सपरसेंट के ग्रुप में आता है। यह एलर्जी के लक्षणों जैसे कि बहती नाक, भरी हुई नाक, छींकने, आँखों से पानी और जमाव या भरापन से राहत देता है। इस दवा में एक से अधिक सक्रिय सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके खांसी को दूर करता है । 

Benadryl Cup Syrup in hindi - बेनाड्रिल कफ सिरप क्या है? इसके फायदे उपयोग , नुकसान पूरी जानकारी

Table Of Content -

1. बेनाड्रल कफ सिरप का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
2. बेनाड्रल कफ सिरप कैसे काम करता है
3. बेनाड्रल कफ सिरप के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
4. बेनाड्रल कफ सिरप के इस्तेमाल में सावधानियां
5. बेनाड्रल कफ सिरप अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण
6. बेनाड्रल कफ सिरप के बारे में पूछे गये सवाल

बेनाड्रील सिरप को डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई खुराक और अवधि के अनुसार भोजन के साथ या बिना भोजन के लिया जाता है. डोज़ आपकी कंडीशन और दवा के प्रति आपके रिसपॉन्स पर निर्भर करेगी. डॉक्टर द्वारा निर्धारित अवधि तक इस दवा का सेवन जारी रखें. 

Benadryl डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से कैप्सूल,सिरप दवाओं के रूप में मिलती है।

Benadryl Cough Syrup Uses in hindi – बेनाड्रल कफ सिरप का उपयोग

बेनाड्रिल कफ सिरप का उपयोग खांसी की समस्या दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसके कुछ और भी फायदे है वो जानने से पहले हम थोड़ा सा इस दवा का परिचय दे देते है।

- खांसी
- नाक बहना
- छींके आना
- आँखों में पानी भर जाना
- एलर्जी वाले लक्षण

इस सिरप का उपयोग एलर्जी वाले लक्षणों के इलाज के लिए भी किया है जैसे की, नाक बहना, छींके आना और आँखों में पानी भर जाना तक होता है। दवा के गुण कुछ और भी है जिनमे कंजेशन और स्टफिनेस भी आते है ये सिरप इनमे भी कारगर है।

इन जानकारियों को भी पढ़े -


How Benadryl Cough Syrup works in hindi - बेनाड्रल कफ सिरप कैसे काम करता है

यह दवा तीन दवाओं के संयोजन से मिलकर बनी हुई है। यह दवा उन केमिकल मैसेंजर की कार्यवाही को रोकती है जो खांसी के लिए जिम्मेदार होते  हैं। बेनाड्रल कफ सिरप इसी प्रकार से काम करता है और कुछ ही दिनों में इन सब बीमारियों से रहत पहुचाने में मदत करता है ।

बेनाड्रल कफ सिरप और और सभी सिरपो से बहुत अच्छा काम करता है , ज्यादातर लोग इसी सिर्फ का उपयोग करते करते है और डॉक्टर भी खासी जैसी बीमारियों के लिए इसी सिरप का उपयोग करने के लिए बोलते है - इसी लिए हम कह सकते है की बेनाड्रल कफ सिरप बहुत ही अच्छा काम करता है ।

Benadryl Cough Syrup Side effect in hindi - बेनाड्रल कफ सिरप के साइड इफेक्ट्स और नुकसान

बेनाड्रल कफ सिरप के साइड इफेक्ट्स और नुकसान के बारे में जानना भी बहुत जरुरी है क्युकी इसका गलत उपयोग करने से बहुत सारी साइड इफेक्ट्स और नुकसान भी हो सकता है इसलिए हमने इसके बारे में भी बताया है जो निम्न प्रकार है - 

- तेज़ दिल की धड़कन या छाती में फड़फड़ाना
- दर्दनाक या मुश्किल पेशाब;
- कम या कोई पेशाब नहीं;
- भ्रम, ऐसा महसूस होना कि आप बाहर निकल सकते हैं
- आपकी गर्दन या जबड़े में जकड़न
- आपकी जीभ की बेकाबू हरकत।

Benadryl Cough Syrup Precautions in hindi - बेनाड्रल कफ सिरप के इस्तेमाल में सावधानियां

बेनाड्रल कफ सिरप के इस्तेमाल बहुत ही सावधानि पूर्वक से करनी चाहिये गलत तरीके से इस्तेमाल करने से बहुत प्रकार की साइड इफ़ेक्ट भी हो सकता है इसका उपयोग करने का सही तरीका हमने आपको निचे बताया है -

- इसे पानी में अच्छे तरीके से  घोल कर इस्तेमाल करना चाहिए।
- अगर आपको जिगर की गंभीर हानि, दौरे आदि की बीमारी है, तो इस दवा को इस्तेमाल न करें।
- एलर्जी वाले व्यक्ति को है तो इसका इस्तेमाल ना करना चाहिए या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
- जानकारी के अनुसार प्रेग्नन्सी के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Benadryl Cough Syrup overdose symptoms in hindi - बेनाड्रल कफ सिरप अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण


Benadryl Cough Syrup frequently asked question in hindi – बेनाड्रल कफ सिरप के बारे में पूछे गये सवाल


इन जानकारियों को भी पढ़े -


सुचना - दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बस बेनाड्रल कफ सिरप क्या है और इसके फायदे उपयोग , नुकसान पूरी जानकारी? साथ ही बेनाड्रल कफ सिरप कैसे काम करता है, इसकी कुछ सामान्य जानकारी दी है.

यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. आप ये जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें -

Trending

Recent Posts